भारत में बच्चो के लिए खोले जाने वाले बैंक अकाउंट open bank account for kids
भारतीय माता पिता अपने बच्चे मैं बचत की आदत डालने के लिए पहले के समय मे गुल्लक (PIGGY BANK) भी कहते है का प्रयोग करते थे जिससे उनका बच्चा भविष्य के लिए कुछ बचत करे. माता पिता द्वारा दिए गए रुपे को उसमे डाल कर या किसी परिचित द्वारा दिए गए धन को डाल कर एकत्रित करते थे जिससे पैसे सुरक्षित रहते थे.
आज के आदुनिक समय मे गुल्लक का स्थान बैंक खाता ने ले लिया है . बैंक खाता माता पिता द्वारा बच्चे के लिए खुलवाया जा सकता है जिससे उसकी छोटी छोटी बचतो को सुरक्षित रख सके.
नवालिक का खाता कैसे खुलवाए ? open bank account for kids.
भारत में 18 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता दो भागो में बाँटा जाता है. 18 साल से कम उम्र के बच्चे की नवालिक माना जाता है बैंक बच्चे के खाते को 2 भागो में रखता है पहला 10 से कम उम्र के बच्चे के लिए दूसरा 10-18 साल के बीच के उम्र वाले. 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता माता पिता की देख रेख में खोला जाता है. सामान्य खाते की तरह ही बच्चे का खाता खोला जाता है बच्चे के खाते से जुडी प्रमुख बाते नीचे दी गयी है.
- · बच्चे के नाम से माता पिता खाता खुलवा सकते है
- · अगर बच्चा 10 साल से छोटा है तो इसमें माता पिता या अभिभावक का होना जरुरी है
- · 10 साल या उससे ज्यादा उम्र का बच्चा अपना खाता खुद खुलवा सकता है वह इस खाते को खुद नियमित रख सकता है
- · 18 साल के बाद बच्चे का खाता सामान्य सेविंग खाता बन जाता है
माइनर खाते के क्या लाभ है ? Profit open bank account for kids.
- · जमा रुपे पर ब्याज मिलता है.
- · जमा रुपे को एफडी में बदल सकते है.
- · इसमें निम्न राशि 100 है जिससे कोई भी बच्चा आसानी से खुलवा सकता है.
- · पासबुक की भी दी जाती है.
- · कोई-कोई बैंक ATM और चैकबुक देती है.
वह बैंक जिसमे खाता खुलवा सकते है.
- · POST OFFICE
- · SBI BANK
- · CENTRAL BANK OF INDIA
- · GRAMIN BANK
- · PUNJAB NATIONAL BANK
- · CANARA BANK
- · UNION BANK OF INDIA
- · INDIAN OVERSEAS BANK
खाता खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- 2 फोटो
- माता या पिता का आधार कार्ड
खोले जाने वाले खाते
- बचत खाता
- FD खाता
- SIP खाता
Conclusion-
भारत में अलग-अलग बैंक स्कीम द्वारा भी खाते खोले जाते है. अधिक जानकारी के लिए माता पिता अपनी नजदीकी बैंक शाखा में पता करे. धन्यवाद